थाना प्रभारी श्रीकांत राय की कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़काम,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को, मुखबिर की सूचना पर,गुलालाघाट बंधा रोड के पास से करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे,25000, के ईनामी वांछित गोकशी करने वाले गिरोह का मुखिया सरपंच उफ रफीक,नि0 ग्राम नकटाखेडा थाना आसीवन जिला उन्नाव, किया गया गिरफ्तार कर पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,