उन्नाव।थाना असोहा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को कब्जे से चोरी की 18 सरिया व एक अदद अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.12.2023 मोहन दीक्षित पुत्र रामपियारे निवासी ग्राम केवनी थाना असोहा जनपद उन्नाव द्वारा थाना असोहा पर तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 24.12.2023 को मेरे निर्माणाधीन स्थान पर 14 कुंतल सरिया पड़ी थी। जिसमें लगभग 12 कुंतल सरिया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 320/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसमें दिनांक 28.12.2023 को अभियुक्त बच्चन लोध पुत्र होरीलाल लोध उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम छेडा थाना अजगैन जनपद उन्नाव को चोरी की गई 154 अदद लोहे की सरिया लगभग 11 कुन्तल व चोरी में प्रयुक्त पिकअप अशोका लीलैण्ड बरामद कर गिरफ्तार किया गया था तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की वृद्धि की गई थी। आज दिनांक 09.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार व उ0नि0 अनिल कुमार राजपूत मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये शेष वांछित अभियुक्तगण 01. अनिल पुत्र राकेश निवासी ग्राम रानीपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव व 02. प्रमोद पुत्र दयाराम निवासी ग्राम परौरा थाना असोहा जनपद उन्नाव को चोरी का शेष माल 4 बण्डल कुल 18 अदद सरिया लोहे की व अभियुक्त अनिल पुत्र राकेश निवासी ग्राम रानीपुर थाना असोहा जनपद उन्नाव के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर लालाखेड़ा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई।