देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना पुरवा पुलिस द्वारा पीड़िता के खाते से फ्रॉड हुई 18,570/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पीड़िता को वापस करायी गई।दिनांक 08.05.2023 को सरोज देवी पत्नी रजनीश नि०मोतीखेड़ा थाना पुरवा जनपद उन्नाव ने साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के माध्यम से साइबर शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसमें पीड़िता ने दर्ज कराया था कि उसके खाते से 18.570/- रुपये का फ्राड हो गया है। थाना पुरवा पुलिस द्वारा साइबर सेल उन्नाव की मदद से पीड़िता सरोज देवी के खाते से फ्राड की गयी सम्पूर्ण धनराशि 18,570/- रुपये आवेदिका के खाते में वापस करा दी गयी है।