उन्नाव। हसनगंज में उच्च न्यायालय के आदेश पर एसआईटी की तीन सदस्यीय टीम ने गांव पहुंच जांच कर मृतक युवक के परिजनों के बयान दर्ज किए। वहीं बुधवार की रात को स्थानीय पुलिस ने जांच में फंसता देख कोतवाली में पुरानी तहरीर के अधार पर किशोरी व उसके पिता पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हसनगंज क्षेत्र के बक्सी खेड़ा निवासी दीपक पुत्र राम प्रसाद का शव 24 नवंबर को पड़ोस के एक घर के पीछे बरामदे में फंदे से लटका मिला था। जिस पर मृतक के पिता राम प्रकाश ने हत्या कर शव लटकाने की तहरीर कोतवाली में दी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्याय के लिए सीओ से लेकर एसपी की चौखट पर माथा टेका था। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। जिस पर पीड़ित ने लखनऊ न्यायालय में रिट याचिका दायर की। जिसके बाद न्यायालय ने मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी। जिस पर डीजीपी ने एसआईटी टीम गठित कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। स्थानीय पुलिस ने मृतक युवक के पिता राम प्रकाश की पुरानी तहरीर पर बुधवार की रात को किशोरी वा उसके पिता जय प्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बृहस्पतिवार की शाम को तीन सदस्यीय एसआईटी टीम में इंस्पेक्टर इंद्रपाल सेंगर, जितेंद्र सिंह व एक दरोगा बक्शी खेड़ा गांव पहुंचे थे। घटनास्थल से जांच पड़ताल कर परिवार वालों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए हैं। वही शुक्रवार आईजी तरुण गाबा ने एसआईटी टीम के साथ में घटना स्थल का निरीक्षण किया है। वही परिजनो से बात कर हर संभव मदद कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।