सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटे चौराहे पर कृष्णा फर्नीचर की दुकान को शुक्रवार को लगभग 3 या 4 बजे की सुबह चोरों ने अपना निशाना बना कर दुकान के अंदर रखे कैश रूपए और कई समान को अपना ले उड़े बता दे की लाख दावे करने वाली पुलिस भी चोरों को नही देख सकी बता दे की सदर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर है ये फर्नीचर की दुकान जिससे ये साफ होता है की पुलिस अपने दावे में फेल होती नज़र आ रही है। जहा एक तरफ लोगो को ये भरोसा रहता है की पुलिस रात को गश्त कर रही है, चोरी नही होगी और जनता इसी भरोसे से सुकून से सो जाती है लेकिन यहां तो जनता का विश्वास पुलिस पर से उठता दिख रहा है। बता दे की शुक्रवार को जब दुकान दार ने अपनी दुकान को खोला तो वहा दुकान में रखे रुपए और कई समान नही मिले जिसके बाद जब दुकानदार सीढ़ी से दुकान के उप्पर वाले फ्लोर में पहुंचा तो वहा का शीशा टूटा हुआ था और दुकान में लगभग 70 हज़ार रूपय कैश और कुछ समान वहा से गायब था। जिसके बाद दुकानदार ने दुकान में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी, वही पास के पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले को दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है। अब देखना ये होगा की कब तक पुलिस इस चोरी का खुलासा कर पाती है।