सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सोहरामऊ पावर हाउस के अन्तर्गत कस्बे सोहरामऊ में ओटीएस समाधान योजना का कैम्प लाला चक्की पर लगाया गया और जिसका प्रचार कराया गया इस एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस कैम्प में प्रचार हो जाने से कैम्प में लगभग 200 उपभोगताओं ने शत प्रतिशत ब्याज माफी के अन्तिम दिन योजना का लाभ उठाया सोहरामऊ पावर हाउस के ओटीएस कैम्प में प्रमुख रूप से उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह व अवर अभियंता दिनेश गौतम व अवर अभियंता आशुतोष तिवारी सहित धर्मेंद्र दीक्षित सत्यम पाण्डेय व बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपस्थित होकर उपभोगताओं की समस्याओं को दूर किया।