उन्नाव।सामाजिक संस्था ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ के द्वारा ज़िला कारागार उन्नाव में कैदियों को कंबल वितरित किए । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जेलर अजय राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, तथा विशिष्ट अतिथि मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेलर ने संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान के अंदर एक अच्छा और एक खराब इंसान होता है, जिसे इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के द्वारा उचित सुविधाएं प्रदान करके आपके अंदर के अच्छे इंसान को जगाने की कोशिश की जाती, अगर आप सब अपनी गलतियों को सुधारने का संकल्प लें तो यह कोशिश सारथक हो जाएगी।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल अली हसनी नदवी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है इंसान को इंसान से जोड़ना है, और इस कार्य को समाज सेवा के माध्यम से करने की कोशिश की जाती है, संस्था के द्वारा जेल, अस्पताल व स्कूलों में सामाजिक कार्य किए जाते हैं जैसे रक्तदान शिविरों का आयोजन, अस्पतालों में मरीजों को फल आदि वितरित किए जाते हैं, जेल में कैदियों को गर्म कपड़े आदि वितरित किए जाते हैं तथा जो कैदी अपना जुर्माना नहीं भर पाते हैं उनका जुर्माना भरकर उनकी रिहाई का प्रबंध किया जाता है। अगर हम से जाने अन्जाने में गलतियां हो जाती हैं लेकिन गलती की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिये, और जब भी जेल से बाहर जाने का अवसर मिले तो जीवन को मानवता के साथ व्यतीत करने की कोशिश करना चाहिये।
इस अवसर पर मो. शफीक चौधरी, अब्दुल वलीद हसनी, मोहम्मद तलहा, शेख माविया, मुजाहिद बागवान , मौलाना तौक़ीर , मौलाना इमरान , मुहम्मद जुनेद, मुहम्मद फुजैल आदि उपस्थित रहे।