देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली के रहने वाले किसानों ने शुक्रवार को नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गांव में आवारा पशुओं के द्वारा फसलों को चार जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आवारा पशुओं से फसलों का नुकसान होने का जिक्र किया।विकासखंड मुख्यालय नवाबगंज में शुक्रवार को पाली के रहने वाले किसान शिवम सिंह ने गांव के अपने किसान साथियों के साथ मुख्यालय पहुंच खंड विकास अधिकारी राम मोहान मीणा को लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पाली गांव में किसने की फसलों को आवारा पशुओं द्वारा चार जाने का जिक्र किया किसान शिवम सिंह ने बताया पिछले कई सालों से मेरे गांव के किसने की फसलों को आवारा पशु अपना आहार बना रहे है ।हम सभी किसान इतनी ठंड में दिन रात खेतों मे खुले आसमान के नीचे फसलों को बचाने के लिए मजबूर हैं हालात इतने भयावह हो चुके हैं की मेरे गांव में ही सैकड़ो की संख्या में अन्ना मवेशी आपको फसलों को चरते दिख जाएंगे महंगी खाद बीज मौसम के साथ आवारा पशु हमारे लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं हमने प्रार्थना पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी से एक ही मांग की है कि इस फसल के समय आवारा पशुओं को पकड़ा कर हम किसानों को राहत दी जाए ज्ञापन के दौरान अनुराग सिंह अंकित शुक्ला शुभम कुमार विमलेश चंद्र रवि राजपूत आदि किसान मौजूद रहे।वही पाली के किसानों के साथ राष्ट्रीय छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने नवाबगंज में बनी गौशालाओं का जिक्र करते हुए बताया ठंड के समय में भी गौशाला में बंद गायों के लिए ठंड से बचाव के उपाय नहीं किया जा रहे हैं बीते दिन हमने मालाव गाँव की गौशाला का निरीक्षण किया।जिसमें गायों के लिए बोरे तिरपाल आदि की व्यवस्था नहीं दिखाई दी।वही किसानो की समस्या पर खंड विकास अधिकारी नवाबगंज राम मोहन मीणा ने बताया आज पाली गांव से किसान आए हुए थे प्रार्थना पत्र दिया है पाली पंचायत के सेक्रेटरी शैलेंद्र भारती अभी अवकाश पर चल रहे हैं जैसे ही आते हैं गांव में आवारा पशुओं को पकडा कर नजदीकी गौशाला में संरक्षित कराया जाएगा।