संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने 2 वाहन चोर गिरफ्तार, वादी मुकदमा अब्दुल मुत्तलिब,नि0 म0न0 655ए,3,391,आदिल नगर कुर्सी रोड थाना गुडम्बा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया, मोटरसाइकिल अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है, मुखबिर की सूचना मिली कि,दो अज्ञात व्यक्ति सेक्टर Q चौराहे के पास बने सार्वजनिक शौचालय, मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं, पुलिस बल ने दबिश देकर घेर कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम, सूरज कुमार, नि0 ग्राम अखिलापुर थाना विकास नगर,2 विश्वकर्मा राजपूत, जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ में अभियान चलाया है, से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी, के दिशा,निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,