सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सफीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैंता पीड़ित राजकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम सैता थाना फतेहपुर 84 तहसील सफीपुर ने तहसील सफीपुर में आज एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका खेत ग्राम सैंता में है। जिसका आराज़ी नंबर 934 रकबा 0. 1900 हेक्टेयर कायम है।
जिस पर गांव के ही दबंग सादिक पुत्र साजिद व उसके चार-पांच साथियों ने मिलकर उसके खेत से लगभग 200 ट्राली मिट्टी खनन की है जबकि पीड़ित हैदराबाद मजदूरी करने गया था उसके घर वालों ने फोन करके बताया कि दबंग सादिक नामक व्यक्ति वह उसके पांच साथियों सहित खेत से खनन कर रहे हैं जिस पर पीड़ित हैदराबाद से तत्काल अपने गांव आया और मिट्टी खनन करने के लिए मना किया मगर दबंगों ने पीड़ित को जाति सूचक गाली दी और बोला कि मैं तो ऐसे ही खनन करूंगा मेरी ऊपर तक सांठगांठ है।
पीड़ित ने थाना फतेहपुर में भी एक दरखास्त दी है जिस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।