सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्र0 रवि प्रताप सिंह के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। 22 व 23 नवम्बर को पुणे महराष्ट्र में नेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता में कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव की अजय फाइटर जोन अकेडमी नवाबगंज के बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी बच्चो का शानदार प्रदर्शन रहा और सात गोल्ड मेडल व सात रजत मेडल जनपद उन्नाव को प्राप्त हुए टीम कोच रहे अजय सिंह टीम मैनेजर रही प्रिया सविता सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके माता पिता को बुला कर रवि प्रताप सिंह ने पहले माता पिता को माला व अंगवस्त्र बेट करके सम्मानित किया। उसके बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को शील्ड दे कर सम्मानित किया खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराने वाले उन्नाव जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार टीम कोच व उन्नाव वाइस प्रेसिडेंट अजय सिंह टीम मैनेज प्रिया सविता को भी सम्मानित किया गया कराटे की टीम ने रवि प्रताप सिंह का आभार प्रकट किया क्यो की ब्लाक नवाबगंज में अभी तक खिलाड़ियों को ऐसे किसी ने सम्मानित नही किया ब्लाक प्रमुख प्र0 रवि प्रताप सिंह सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग भी प्रदान करेंगे यह हमारे एसोसिएशन का सौभाग्य है।
विजेता खिलाड़ी-
काजल राजपूत स्वर्ण पदक
ज्योति स्वर्ण पदक शिवा राजपूत स्वर्ण पदक आचमन सिंह स्वर्ण पदक अवधेश कुमार स्वर्ण पदक अभिनंदन भट्ट स्वर्ण पदक आयूष प्रताप सिंह स्वर्ण पदक हंसिका गौरव रजत पदक सोनम राजपूत रजत पदक शिवांश राजपूत रजत पदक सक्षम रावत रजत पदक समीर गौतम रजत पदक अंकित कश्यप रजत पदक
केशन पाल रजत पदक हासिल किया।