लखनऊ।लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 66वें दीक्षांत समारोह में कैरियर कान्वेंट गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की छात्रा खुशी श्रीवास्तव को कला वर्ग स्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए तीन गोल्ड मैडल क्रमशः डॉ राधा कुमुद मुखर्जी गोल्ड मेडल, पंडित देबी सहाय मिश्रा गोल्ड मेडल एवं श्रीमती श्याम कुमारी मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता से महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-गण एवं ऑफिस स्टाफ अत्यंत गर्वित एवं हर्षित है।