देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव सोहरामऊ कानपुर लखनऊ राजमार्ग सड़क दुर्घटना बजेहरा मोड़ के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे हुई जिसमें एक अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गयी जिससे की उसमें सवार 6 लोगो को गंभीर चोटे आयी पिकअप में सवार बबलू पुत्र फैयाज़ निवासी बदरका अचलगंज उन्नाव,गीता ,बड़कईया , व बच्चे सनी औऱ शुभम,सोनी और राकेश को गंभीर चोटे आय़ी जिन्हे इलाज के लिये स्वास्थ्य केन्द्र ला गया जिसमें बबलू को जिला अस्पताल भेजा गया ।ये सभी लखनऊ मे फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करते है ।घटना के बाद राजमार्ग जाम हो गया करीब एक घण्टे जाम लगा रहा सूचना प्राप्त होते ही त्वरित स्थानीय पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष सोहरामऊ अवधेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पिकअप हटवाया तब जाम खुला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।