देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।सोहरामऊ पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को चोरी के 11 मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 08.11.2023 को थाना सोहरामऊ पर सार्ट सेंटर यानी एलकेओओ एटी एसपी एलग्राम बजेहरा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव से 60 मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.12.2023 को उ0नि0 मो0 असलम मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्तगण 1.राजेन्द्र कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र धनीराम राजपूत नि0 त्रिलोचनखेड़ा मजरा रहीमनगर थाना बन्थरा जनपद लखनऊ, 2.विनोद कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र रामनाथ रावत नि0 ग्राम बरकोता थाना बन्थरा जनपद लखनऊ, 3. बेचालाल उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र भग्गू लोधी नि0 ग्राम मोहम्मदपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को आशाखेडा तिराहे से चोरी के 11 अदद मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मो असलम व हेड कांस्टेबल ह्रदय नारायण व कास्टेबल अंकुश पवार रहे।