सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बुधवार को ओवरटेक के दौरान डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेलमेट लगाने से पति बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के हरौनी शमसुद्दीनपुर गांव के पास का है। लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के दादूपुर के रहने वाले श्रवण कुमार अपनी पत्नी नीतू मौर्य (30) के साथ बाइक बाइक से औरास थाना क्षेत्र के हसनपुर में रिश्तेदार के निधन होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। हसनगंज थाना क्षेत्र के हरौनी शमशुद्दीनपुर गांव के पास पीछे से औरास की तरफ जा रहा मौरंग लदे डंपर को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान डंपर की टक्कर से बाइक पर बैठी पत्नी नीतू उछल कर डंपर के नीचे आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने जख़्मी हालत में उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नीतू को मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय हेलमेट पहने होने से पति बाल बाल बच गया। घटना से सौ मीटर की दूरी पर जाकर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। वही पुलिस ने बताया है की डंफर को कब्जे में ले लिया गया है। आगे परिजनो की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।