सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक किशोरी को बरामद किया गया।
थाना गंगाघाट वादी द्वारा सूचना दी गई कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष दिनांक 07.10.2023 को सुबह 10 बजे कही चली गई है। मुझे शक है कि अंकुश उर्फ राघवेन्द्र पाल पुत्र धर्मेन्द्र पाल निवासी विजय सिह पुरवा रायबरेली भगा के ले गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 596/2023 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक 02.12.2023 को उ0नि0 जन्मेदय सिंह द्वारा मय हमराही पुलिस बल के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहर्ता उपरोक्त को पोनी रोड तिराहा शुक्लागंज गंगाघाट से बरामद कर लिया गया तथा अभियुक्त अंकुश उर्फ राघवेन्द्र पाल पुत्र धर्मेन्द्र पाल निवासी विजय सिंह पुरवा थाना लालगंज जनपद रायबरेली जो कि अपहर्ता के साथ ही था, को गिरफ्तार किया गया।