थाना वजीरगंज निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के आगे अपराधियों के हौसले हुए पस्त,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज, वादिनि की तहरीर पर, आरोपी शाहिबे आलम,नि0 गली नं 6 जवाहर नगर,वादिनी द्वारा आरोपी शाहिबे आलम,पीछा करना रास्ते में रोककर जबरदस्ती बात करना,व गाली गलौज व वादिनी परिवार को जान से मारने की धमकी देना, पुलिस ने बाड़ी सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,