संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। थाना वजीरगंज अंतर्गत स्थित अस्तबल चारबाग में पिता मुकेश मौरया माता राधा मौरिया का बेटी ख़ुशी मौरया को माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और बड़ी ही धूमधाम से बेटी का जन्मदिन मनाया। वही बच्ची की सहेलियां ने बच्ची को बधाइयां दी, छोटे-छोटे बच्चों ने ख़ुशी का जन्मदिन बडीं ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उनके क्षेत्र में रहने वाले बहुत से बच्चे भी मौजूद रहे बड़ी ही धूमधाम से जन्मदिन को मनाया गया।दुनिया में बच्चे अपने माता-पिता के लिए बहुत प्यारे होते हैं और बच्चे का जन्मदिन हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। माता-पिता अपने बच्चो के जन्मदिन की प्लानिंग दो -तीन महीने पहले से ही करने लगते हैं। तब मन में ख्याल आता है की कैसे जन्मदिन मनाये? ऐसा क्या करे जो उनके बच्चे को अच्छा और स्पेशल फील कराये?
जन्मदिन वाले दिन आप लोगों को बहुत सारा बड़ों का आशीर्वाद मिलता है और छोटों से प्यार मिलता है। सब लोग आपको बर्थडे विश करते हैं और माता पिता आपको बहुत स्पेशल फील कराते है। घर में पूजा पाठ होता है, अच्छा अच्छा खाना बनता है, केक आता है और ये सब बच्चो को बहुत अच्छा लगता है।