आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस ने 40 संदिग्धों का पोस्टर चंद्रेश्वर हाता के पास स्थित सद्भावना पुलिस चौकी पर लगाया था

कानपुर पुलिस ने सूचना देने के लिए इंस्पेक्टर बेकनगंज का मोबाइल नंबर (9454403715) भी जारी किया. साथ ही सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया है.
पुलिस की ओर से जारी की गईं 40 संदिग्धों की तस्वीरों के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिसके चलते अपनी तस्वीर सामने के आने के बाद सल्लू नामक (सूत्रों से नाबालिग बताया जा रहा है) युवक ने कर्नेलगंज थाने में सोमवार को सरेंडर किया | सल्लू की पत्थर फेंकते हुए फुटेज कैद हुई थी