सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए । एक हादसा सोमवार सुबह हरियाणा के पानीपत के गोयला खुर्द थाना क्षेत्र निवासी चालक मनीष सिंह कंटेनर और साथ में क्लीनर दीपक कुमार निवासी हटवाड़ा थाना समालखा पानीपत में इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर लखनऊ जा रहा था थाना नसीरपुर क्षेत्र में तड़के चार बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन कंटेनर टकरा गया। हादसे में दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया
दूसरा हादसा सोमवार सुबह नौ बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में हुआ। आगरा से औरैया जा रही कार खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी।