देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।तमंचे के साथ रील बनाते युवक का वीडियो वॉयरल, जांच में जुटी पुलिस
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें युवक तमंचे के साथ रील बनाता हुआ दिखायी दे रहा है। इस दौरान युवक हवाई फायर भी कर रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
बता दें गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक सोलह सेंकेंड की रील वायरल हुयी। जिसमें एक युवक बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर तमंचा लहराते हुये हवा में फायर करते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर जिले के आलाधिकारियों ने संज्ञान में लिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये गंगाघाट कोतवाली पुलिस को निर्देश दिये। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। युवक का पता लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि युवक मरहला चौराहे के पास रहने वाला है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।