सचिन पाण्डेय
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा यातायात माह का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति के पर्यवेक्षण में पैट्रियाट इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा लघु नाटिका एवं समूह गीत की सभी ने ख़ूब वाहवाही की। डॉ आशीष श्रीवास्तव ने यातायात विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डा0 रचना सिंह द्वारा यातायात पुलिस की कार्यवाही के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। मंच के संचालन में उ0नि0 भगत सिंह की विशेष भूमिका रही। यातायात प्रभारी ने मंचासीन अतिथियों को बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन और सम्मान किया।
क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आशुतोष कुमार ने पूरे वर्ष यातायात विभाग द्वारा किये गए चालान, सड़क दुर्घटनाओं में कमी, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को राहत दिलाने, सड़क सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न पहलुओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने इस अवसर पर कहा कि बड़ों से ज्यादा युवाओं को जागरूक होने की ज़रूरत है और बिना प्रशिक्षित हुए लाइसेंस का आवेदन न करने का संदेश दिया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि जागरुकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है, इसीलिये यातायात नियमों से जागरुक होकर इनका पालन करने हेतु सभी को तत्पर रहना चाहिये।
यातायात माह नवंबर 2023 के दौरान चली क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किंगसन इंटर कॉलेज के शुभेन्द्र, द्वितीय स्थान सन डी सन इंटर कॉलेज की किरन, तृतीय स्थान पैट्रियाट इंटर कॉलेज के आर्यन को प्राप्त हुआ। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पैट्रियाट इंटर कॉलेज की काव्या तिवारी, द्वितीय स्थान किंगसन इंटर कॉलेज की इकरा फातिमा, तृतीय स्थान सन डी सन इंटर कालेज की हत्सा यूसुफ को प्राप्त हुआ। पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किंगसन इंटर कालेज की रिया चौरसिया, द्वितीय स्थान पैट्रियाट इंटर कॉलेज की उर्वशी व तृतीय स्थान सन डी सन इंटर कालेज की आयसा शईद अंसारी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिताओं मे विजेता बने बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा स्वास्तिक मिश्रा प्रधानाचार्य पैट्रियाट इंटर कालेज, मो0 मोनीश प्रधानाचार्य किंगसन इंचर कॉलेज, तबस्सूम नफीज प्रधानाचार्या सन डी सन इंटर कालेज,नवीन भारती प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कालेज, मो0 केफ प्रबन्धक चंद्रशेकर इंटर कालेज, डा0 नितिन चौधरी नेत्र रोग विशेज्ञ, डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति, डा0 रचना सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद, उ0नि0 भगत सिंह एवं यातायात पुलिस के कर्मठशील कर्मियो को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमो के समन्वयन के लिए डॉ आशीष श्रीवास्तव को विशेष रूप से सम्मानित किया। क्षेत्राधिकारी यातायात व यातायात प्रभारी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए समापन की घोषणा की। यातायात माह नवंबर 2023 के दौरान जनपद उन्नाव में कुल 6387 चालान किये गये जिसका कुल शमन शुल्क 78,86,500 रु0 हुआ, जिसमें से 04,50,600 रु0 का शमन शुल्क जमा कराया गया। इस माह बगैर हेल्मेट दो पहिया वाहन चालाने पर कुल 3961 चालान किये गये तथा सीट बेल्ट लगाये बिना चार पहिया वाहन चलाने पर 436 चालान किये गये।