देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। साले के अंतिम संस्कार में गए बहनोई की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत। परिजनो का आरोप है कि मारपीट कर हत्या की गई है। अचलगंज थाने के गेट पर शव रख कर परिजनो ने उन्नाव लालगंज मार्ग जाम कर दिया।आरोपियों के खिलाफ़ रिपोर्ट लिखे जाने की बात पर अड़े रहे। सूचना पर अचलगंज थाना व बिहार थाना की फोर्स मौजूद रहीं। पुलिस के काफी समझाए जाने पर भी लोगो ने प्रदर्शन नही बंद किया। परिजन एसपी को मौके बुलाए जाने की मांग करते रहें।
आपको बताते चले बीते दिवस दिनांक 13 नवंबर को विनोद गौतम 35 पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहिउद्दीनपुर राजापुर थाना अपने साले गुड्डू निवासी ग्राम बजौरा थाना बिहार उन्नाव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जहां पर उनकी स्कूटी संख्या यूपी 35 ए 1846 एक्टिवा से बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम बजौरा में किसी व्यक्ति से एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के दौरान विनोद गौतम की दिनांक 14.11.2023 को मृत्यु हो गई।
परीवार वालो ने लगाया हत्या का आरोप- परीजनो का आरोप है कि सोमवार को दाह संस्कार कर वापस लौटते वक्त विनोद की स्कूटी की में कुछ लोगो ने टक्कर मार कर उसे घायल कर दिया था। परिजनो ने उसे घायल अवस्था में कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थीं।गुरुवार को परिजनो ने विनोद के शव को अचलगंज थाने के पास रख कर उन्नाव लालगंज मार्ग जाम कर दिया और आरोपियो पर हत्या का आरोप लगाते हुएहत्या का मुकदमा लिखने की मांग करने लगे।
थाना प्रभारी की सूचबूझ से खुला रास्ता- सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत द्विवेदी फोर्स के साथ पहुंच कर व बिहार थाना प्रभारी शिव प्रकाश पाण्डेय मय फोर्स को मौके पर बुला कर परीजनो को काफी समझाया। कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के बाद भी परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे है और एसपी को बुलाए जानें की मांग करते रहें। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अचलगंज पुलिस ने जाम खुलवाया।
मृतक की सास माया ने बिहार पुलिस को मार पीट कर हत्या किए जानें की तहरीर बिहार पुलिस को दी है जिसके संबंध में थाना बिहार पर मु 0अ 0स0 240/23 धारा 147/279/323/304/504 IPC व 3(2)(V) SC/ST Act पंजीकृत हुआ ।