सचिन पाण्डेय
उन्नाव।दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक सोनम सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अब्दुल रशीद द्वारा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चों एवं परिजनों के साथ सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ तुलसी के पूजन से हुई। तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एवं परिवारीजन द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
इसके उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी परिजनों एवं बच्चों को मिष्ठान्न एवं मोमबत्तियों का वितरण किया गया एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी अर्चना, डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं परिवार परामर्श केन्द्र टीम से म0मु0आ0 सुरेखा व म0मु0आ0 संगीता उपस्थित रहे,इसी कड़ी में आम्रपाली मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल वेहटा मुजावर उन्नाव में विधायक बांगरमऊ, श्रीकांत कटियार की उपस्थिति तथा सनराईज आयुर्वेदिक नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज अचलगंज में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह के नेतृत्व में धनवन्तरि जयन्ती को अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान योगाचार्य अम्बरीष वर्मा द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया।इसके साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाएं तथा पोस्टर व रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।