सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने आम जनमानस को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेस 4.0 अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 4 नवंबर 2023 को कलेक्ट्रेट भवन के पन्नालाल सभागार में शाम 4ः00 बजे से 5ः00 के मध्य हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में महिलाएं और बालिकाओं से पारस्परिक संवाद स्थापित किया जाएगा, जिसमें लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रण हत्या, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों सहायता आदि हेतु महिलाएं/बालिकाएं जिलाधिकारी से प्रत्यक्ष रूप से वार्ता कर अपनी समस्याएं/सुझाव साझा कर सकती हैं।