सचिन पाण्डेय
उन्नाव।यातायात माह नवंबर 2023 के तहत जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.11.2023 को किंगसन इंटर कॉलेज उन्नाव में यातायात विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं की जागरूकता हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा सभी छात्रों को यातायात संबंधी सभी नियमों की जानकारी दी गई एवं नियमों का पालन करने हेतु सभी से अपील की गई। यातायात प्रभारी द्वारा छात्रों को अवगत कराया गया की 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे दोपहिया वाहन न चलायें एवं परिजनों को भी दो पहिया वाहन हेलमेट लगाकर ही चलाने हेतु बोले। विद्यालय के वाहन चालकों के लाइसेन्सो को भी चेक किया गया तथा सभी को सावधानीपूर्वक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु अवगत कराया गया। उपरोक्त सेमिनार में यातायात पुलिस से उ0नि0 तिलक सिंह, हे0का0 महेश प्रसाद पांडेय, का0 मुकेश राजपूत व का0 रजत मौजूद रहे। कार्यक्रम का समन्वयन डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।