सचिन पाण्डेय
उन्नाव।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के धौरा गांव में महिला घर से पचास मीटर दूर जाकर तालाब में कूद गई। परिजन जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो गई थी। पति के अनुसार वह मानसिक बीमार थी।
धौरा गांव निवासी रामप्यारी (40) रविवार देर शाम अचानक घर से निकली और पास के ही तालाब में कूद गई। पति सुशील साहू भी उसके पीछे भागा लेकिन तब तक वह गहरे तालाब में कूद गई। पानी अधिक होने से सुशील ने परिजनों और मोहल्ले के लोगों को बुलाकर लाया। ग्रामीण जबतक निकाल पाते, उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर मोहान चौकी पुलिस पहुंची और जांच की। पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी रामप्यारी मानसिक बीमार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। वह अक्सर घर से चली जाती थी। मृतक के दो बेटियां हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मोहान चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पति ने महिला के मानसिक बीमार होने की बात बताई है। अभी कोई तहरीर नहीं दी