सचिन पाण्डेय
उन्नाव/मियागंज।मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते बस संचालकों की मनमानी के चलते दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
मियागंज से चंडीगढ़ को जाने वाली इशू ट्रेवल्स और लुधियाना खन्ना गाड़ी के बसों के मालिकों की दबंगई के चलते रोज लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर मियागंज चौराहे पर गाड़ी खड़ी करके खाली करने से जाम लगा रहता है जिसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित प्राइवेट बसों के मालिकों की सांठगांठ के चलते इनके मालिक मनमानी करते है।