देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले चार व्यक्तियों को 60 किलोग्राम विद्युत तार व एक घटना में प्रयुक्त एक अदद लोडर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक- 13.10.2023 को व0उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा कस्बा सोहरामऊ में ग्राम हिनौरा व ग्राम हसनापुर के बीच में सड़क पर बनी पुलिया के पास कबाड़ी की दुकान से चार चोर 1. कल्लू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जोगा सराय थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 2. जितेन्द्र कश्यप पुत्र स्व0 खूटी नि०ग्राम कांशीराम कालोनी 71/7 थाना कोतवाली उन्नाव जनपद उन्नाव 3. राजा पुत्र नन्दकिशोर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम रूबी ढाबा सोहरामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव 4. चन्द्रपाल पुत्र छेदीलाल लोध नि०ग्राम टेम्पू, स्टेण्ड के पास सोहरामऊ जनपद उन्नाव को कब्जे से60 किलोग्राम विद्युत तार व एक घटना में प्रयुक्त एक अदद लोडर UP 35 AT 5548 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोहरामऊ पर मु0अ0सं0 175/23 धारा 41/411 भा0दं०वि० पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र के ग्राम गोमापुर, बिलौरा में दिनांक 03.10.2023 को हाईटेंशन विद्युत लाइन से विद्युत तार काटकर चोरी कर ले गये थे। पुनः दिनांक 10/11.10.2023 को रात्रि में ग्राम गोमापुर के पास ही चरागाह के पास स्थित हाईटेंशन विद्युत लाइन के विद्युत पोल से विद्युत तार चोरी किये थे।