उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

महिला सशक्तिकरण की जागकरूकता हेतु निकाली गई रैली, महिला आरक्षी, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने लिया हिस्सा

उन्नाव।महिला सशक्तिकरण अभियान “मिशन शक्ति” के चतुर्थ चरण का शुभारंभ आज दिनांक 14.10.2023 को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद उन्नाव में किया गया। विधायक आशुतोष शुक्ला भवन्तनगर विधानसभा, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीडीओ ऋषिराज / कार्यवाहक जिलाधिकारी, शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान की शुरुआत नारी सशक्तिकरण जागरुकता रैली को पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस दौरान आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, अर्चना गौतम पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी महिला थाना रैली के साथ उपस्थित रहे। मिशन शक्ति से संबन्धित गीत “कोमल है कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है।” ने रैली में समा बांधा तथा नारी सशक्तिकरण से संबन्धित विभिन्न बैनरों से सजी उन्नाव पुलिस की पीआरवी गाड़ियों एवं दोपहिया वाहनों से रैली की भव्यता को बढ़ाया। रैली ने थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत व थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत मिशन शक्ति अभियान की सफलता के क्रम में एक नया आयाम जोड़ दिया। रैली का समापन थाना गंगा घाट क्षेत्रातंर्गत नगर पालिका के पास हुआ। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों में भी नारी सशक्तिकरण से संबन्धित रैली का आयोजन किया गया। पूर्ण कार्यक्रम का सफल समन्वयन प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद व डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति द्वारा किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button