लखनऊ इस माह के 19 तारिक को नशा मुक्त अभियान के तहद हाफ मैराथन करने की तैयारी जोर शोर से चल रही हे। जिसमें अभी तक दस हजार से अधिक धावकों ने अपना नाम पंजीकृत करा चुके हे। इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच, माननीय सांसद कौशल किशोर ने अपने आवास में पशु प्रेमी प्रदीप कुमार पात्रा को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया, प्रदीप पात्रा को दिल्ली में नेशनल अवार्ड मिला है जोकि एक सर्वोच पुरस्कार व सम्मान है।
आपको बताते चले, कि पूरे भारत से फरवरी 2022 में लगभग 600 से अधिक पशु कल्याण में कार्य करने वाले पशु मित्र तथा NGO ने आवेदन कर भाग लिया था।
जिसमे से केवल 6 पशु मित्र + 2 NGO = 8 पुरस्कार माननीय केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला जी , तथा राज्य मंत्री माननीय संजीव कुमार बालिया ने 4 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में दिया था।
यू तो उत्तर प्रदेश के अनेक पशु प्रेमी हे , जिसमे से कुछ पशु प्रेमियो ने इस बार , तथा ऐसे पहले भी प्राणी मित्र वा जीव दया पुरस्कार के लिय समय समय मे भाग लिया था, लेकिन गर्व की बात हे कि पीछले 40 साल में पहली बार किसी को सम्मान व सफलता वो हे प्रदीप कुमार पात्रा के रूप में उत्तर प्रदेश , लखनऊ को मिला। इसके साथ साथ आप सभी युवाओं से अनुरोध हे कि अपना नाम पंजीकृत कराकर नशा मुक्त हाफ मैराथन में भाग लेकर इसको भी सफल बनाए।