उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

फ्राड कर पीड़ित के खाते से निकाली गई 37000 की रकम साइबर सेल ने कराई वापस

लखनऊ।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपराध में संलिप्त वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराध की रोक थाम के आदेश के क्रम में,संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट लखनऊ, पुलिस उपायुक्त (अपराध), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में साईबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉडस्टरों के द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते से अनाधिकृत रुप से निकाले गये 37,000/- रूपये को शिकायतकर्ता के खाते में पुनः वापस कराया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-शिकायतकर्ता राम सुचित यादव के द्वारा साइबर क्राइम सेल आकर अवगत कराया गया कि एक अज्ञात कॉलर के द्वारा शिकायतकर्ता के परिचित का नाम लेकर पैसे भेजने के नाम पर शिकायतकर्ता के खाते से अनाधिकृत रुप से 37,000/- रुपये की ठगी कर ली गयी।

साइबर सेल द्वारा की गयी कार्यवाही-शिकायतकर्ता द्वारा अपने साथ हुये साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में शिकायत सीसीएन 4451/2023 दर्ज करायी गयी थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक सतीशचन्द्र साहू के आदेश के क्रम में आरक्षी जय प्रकाश यादव के द्वारा प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक/ कम्पनियों से इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये 37,000/- रूपये पीड़ित के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते में वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण, शिकायतकर्ता अपना पैसा वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न हैं, साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button