उन्नाव।बांगरमऊ तहसील के कटरी क्षेत्र में स्थित रतई पुरवा में आग की दुर्घटना से कैलाश निषाद व महेश निषाद का घर पूरी तरह जल गया। घर गृहस्थी जल जाने से परिवार पर भारी संकट की स्थिति आ गयी । समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जब उक्त घटना के विषय में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को अवगत कराया तो उन्होंने तुरन्त परिवार की मदद करते हुए अनाज कपड़े तिरपाल बर्तन तथा अन्य खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार तक पहुंचाया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी के बांगरमऊ विधानसभा प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने रतई पुरवा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही तथा अन्नू टण्डन जी की मदद के रूप में उपलब्ध राहत सामग्री को प्रभावित परिवार में वितरित किया।मुख्य रूप से राम चन्द्र निषाद, सोनू सिंह, विष्णु पाल, सर्वेश निषाद, अर्जुन राज निषाद आदि लोग उपस्थित थे।