यूपी में विधानमंडल सत्र की कार्यवाही के दौरान विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप आकर सेल्फी लेने और फोन बजने से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने चीफ मार्शल को मोबाइल फोन जब्त कर लेने का निर्देश दे दिया। विधायक मंडप में आकर हंगामे की तस्वीर ले रहे थे।
इसके अलावा, एक विधायक का फोन बजने से भी वह नाराज थे। उनके इस निर्देश से विधायकों में खलबली मच गई।
प्रदेश में 23 मई से विधानमंडल सत्र चल रहा है। गुरुवार को सदन में बजट पेश किया गया था जिसके बाद शुक्रवार को उस पर सवाल-जवाब हो रहा था तभी एक विधायक का फोन बजने से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए और चीफ मार्शल को ऐसा फिर होने पर विधायकों का फोन जब्त करने का निर्देश दे दिया।