रायबरेली 28 मई, 2022 जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। अधिकारी गणों द्वारा कारागार का विस्तृत निरीक्षण करते समय प्रत्येक बैरकों के बंदियों से भी वार्तालाप किया गया। कारागार की व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कारागार में निरुद्ध पुरुष बन्दियों और महिला बंदियों हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रशंसा की गयी।
निरीक्षण के दौरान कारागार की पाकशाला, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया। जिलाधिकारी द्वारा औधेगिक कार्यों-दफतरी लिफाफे, अखबारी कागज के लिफाफे, झोले और ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत काष्ठ कला के माध्यम से वस्तुओं को बनाने हेतु बंदियों को प्रशिक्षित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय, रायबरेली के चिकित्सकों की टीम द्वारा बन्दियों का एच0आई0वी0 परीक्षण किया गया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, कारागार के अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश उप जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपजेलर, वन्दना गौतम, उपजेलर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, कारागार चिकित्सक डा0 सुनील अग्रवाल, डा0 संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, कारागार के अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश उप जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपजेलर, वन्दना गौतम, उपजेलर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, कारागार चिकित्सक डा0 सुनील अग्रवाल, डा0 संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।