सचिन पाण्डेय
उन्नाव।कोतवाली अजगैन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सूरज देवी बालिका इंटर कॉलेज अजगैन की कक्षा 10 की छात्रा मानसी विमल को कोतवाली अजगैन में कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया।कार्यवाहक पद नियुक्त करने के बाद जन समस्याओं से अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी का पद ग्रहण करने के बाद मानसी विमल द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया।1 घंटे के कार्यवाहक पद के दौरान कुल तीन मामले आए जिनमें प्रथम मामले में मीरा पत्नी आनंद निवासी कुरारा थाना अजगैन के द्वारा दहेज प्रथा व मारपीट का आरोप लगाया जिसमें कार्यवाहक प्रभारी द्वारा द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।
इस दौरान दूसरा एक और प्रार्थना पत्र आया।जो की सुशीला पत्नी राजू गौतम निवासी संदाना के द्वारा दिया गया जिसमे पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया इस मामले में प्रभारी कार्यवाहक के द्वारा जांच के आदेश दिए गए
और तीसरा प्रार्थना पत्र बिहारी निवासी जनसार द्वारा पुत्र की गुमशुदगी का आया जिसमें जांच के मौखिक आदेश दिए गए जांच के दौरान पता चला कि उनका पुत्र वापस घर गया कार्यवाहक प्रभारी का पद ग्रहण करने वाली मानसी विमल कहती है कि वह आगे चलकर आईपीएस बनना चाहती हूं इसके लिए चाहे मुझे जितना भी कठिन परिश्रम करना पड़े मैं करूंगी और अपने माता-पिता के सपने को पूरा कर अपने गांव का नाम रोशन करूंगी।