उन्नाव।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 07, परिवार परामर्श केन्द्र 05, थाना बेहटा मुजावर से 03, थाना अचलगंज, थाना सोहरामऊ, थाना फतेहपुर चौरासी व महिला रिपोर्टिंग चौकी बीघापुर से 02-02, थाना गंगाघाट, थाना बीघापुर, थाना असोहा, थाना बांगरमऊ, से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे राम सनेही यादव, अबरार हुसैन, तबस्सुम नफीस, राजेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 एस0के0 पाण्डेय, डा० शशि रंजना अग्निहोत्री, अबसार अली खान, डॉ० सगीर अहमद, सहयोगी अकंति सिंह व शिवेन्द्र सिंह एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से म0उ0नि0 विजेता चौधरी, म० उ०नि० भागीरथी, म0उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, म०मु०आ० मंजू देवी, म०मु०आ० मिथिलेश वर्मा, म०मु०आ० कमलेश कुमारी, म०आ० अंशू रानी, म०आ० अंजूला त्रिपाठी, म०आ० मीनू, म०आ० शीलू पाल, म०आ० पूजा यादव, म०आ० भावना शर्मा, म०आ० ज्योति, म०आ० पूजा, म0आ0 पारूल, म०आ० श्वेता, म०आ० सेविका, म०आ० प्रीती मौर्या, म०आ० सुमन शर्मा, म०आ० सोनम, म०आ० आंचल का विशेष योगदान रहा।
Related Articles
Check Also
Close