देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस एवं थाना मौरावां द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थाना सफीपुर-दिनांक 08.10.2023 को उ0नि0 अखिलेश कुमार, हे0का0 शिवकुमार, एच०जी० ओमप्रकाश द्वारा वारण्टी अभियुक्त रामबाबू पुत्र भल्लू उम्र 27 वर्ष निवासी रायपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव संबन्धित केस नं० 128/15 अ0सं0 1142/14 धारा 354 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सफीपुर को दिनांक 08.10.2023 समय 11.50 बजे ग्राम रायपुर से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना मौरावां -दिनांक 08.10.2023 को उ0नि0 जफर आलम, हे0का0 सीताराम द्वारा वारण्टी अभियुक्त नन्हे उर्फ भौरेश्वर पुत्र रामेश्वर नि० ग्राम बछौरा थाना मौरावां उन्नाव संबन्धित S. T. नम्बर 380/2023 अ०सं० 106/99 धारा 498ए/323/506 आईपीसी व » डी0पी0 एक्ट में न्यायालय सिविल जज ( जू०डि0) एफ०टी०सी० उन्नाव को ग्राम बछौरा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।