देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना सफीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2023 धारा 366/376डी / 328/342/506 IPC में दिनांक 04.10.2023 को उ0नि0 ओमप्रकाश मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त मनफूल पुत्र राधेलाल पासी नि० ऊंचीमऊ मऊमंसूरपुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष को अंधेलिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया।