देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को दो चोरी के मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।वादी संदीप गौतम पुत्र स्व0 विनोद कुमार नि० मो० गांधीनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर अज्ञात चोरों द्वारा खुद के घर में चोरी होने के संदर्भ में दिनांक 18.09.2023 को तहरीरी सूचना दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 550/ 23 धारा 380 भा0दं०वि० पंजीकृत किया गया था।दिनांक 03.10.2023 को उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा 1.साहिल उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ राहुल पुत्र रसीद निवासी उम्मीदों का शहर मो०काशीराम थाना कोतवाली जनपद उन्नाव व हाल पता मेडीखाना थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 24 वर्ष 2. शीबू उर्फ मंजूरी इलाही पुत्र फुजैल अहमद निवासी रिजवी रोड नई सडक फूलवाली गली (ललेन के मकान में किराये पर ) थाना अनवरगंज जनपद कानपुर उम्र करीब 21 वर्ष को दो चोरी के मोबाइल के साथ धोबिन पुलिया आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया।