उन्नाव।थाना बिहार पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को जुंआ राशि 63,800 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दिनांक 01.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार शुक्ला, निरीक्षक विजय कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम छाछीराईखेड़ा में टंकी के पीछे बबूल के जंगल में जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1.वकार खान पुत्र जहीर खान निवासी मोहल्ला तालीन सरांय थाना कोतवाली जनपद उन्नाव उम्र 29 वर्ष 2.बृजेन्द्र कुमार पुत्र जगरुप निवासी मोहल्ला मुगलाही थाना बिनकी जनपद फतेहपुर उम्र 35 वर्ष 3.बृजेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र निवासी मोहल्ला आदर्श बिहार थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर उम्र 52 वर्ष 4.सुनील यादव पुत्र स्व0 दिलीप यादव निवासी मोहल्ला रामनगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव उम्र 28 वर्ष 5.सुशील यादव पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला रामनगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव उम्र 42 वर्ष को माल फड़ से 5000 रुपया व जामा तलाशी से 58800 रुपया, 52 अदद ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 195/2023 अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुंआ अधि0 पंजीकृत किया गया।