उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित की गई जागरूकता रैली, जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्नाव।गाॅधी जयन्ती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली/प्रभात फेरी को जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया।जिला जज ने कहा कि आन्तरिक, बाह्य, पर्यावरणीय स्वच्छता के साथ-साथ वाणी की स्वच्छता भी बहुत जरूरी है। हमें सोच समझकर ही अपनी वाणी का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि वाणी की स्वच्छता आज के समय में काफी महत्वपूर्ण व प्रासांगिक है। इसलिए कार्यस्थल, घर एवं सार्वजनिक स्थानों पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने से बचना चाहिए। इस मौके पर मा0 अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष निगम द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में आज से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। आज जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। 03 से 05 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों व छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित कराये जायेंगे।

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय जैगम उद्दीन, एडीजे अल्पना सक्सेना, एडीजे ममता सिंह, एडीजे/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अनिल कुमार सेठ, एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष निगम, एडीजे विवेकानन्द विश्वकर्मा, एडीजे पूनम द्वितीय, एडीजे जयवीर सिंह नागर, सीजेएम स्वतंत्र प्रकाश, सिविल जज रघुवंश मणि सिंह, सिविल जज सुधा सिंह, एसीजेएम राजीव मुकुल पाण्डेय, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button