संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) लखनऊ थाना मड़ियांव कमिश्नरेट पुलिस अवैध शराब कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है। अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया 52 पेटी अंग्रेजी शाराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन एवं अन्य सामान आरोपियों के पास से बरामद किया। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश करते हुए दो सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी शिवम जायसवाल एवं आदर्श जायसवाल, नि0 ग्राम बड़ागांव थाना महौली जनपद सीतापुर, अवैध तहर से अंग्रेजी शराब का व्यापार करने वाला दो युवकों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की। मुखबिर की सूचना पर आईआईएम तिराहे के पास खड़े दो युवकों को पुलिस टीम ने घेरघार कर दोनों तस्वीरों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते नज़र आ रहे हैं। क्षेत्र में अपराधियों पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।