संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना तालकटोरा पुलिस टीम व सर्विलांस सेल व पुलिस टीम 2 शातिर चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, ग्लोब हॉस्पिटल राजाजीपुरम के पास से, आरोपी अमन उर्फ गोलू धानुक,नि0 कन्हैया लाल रोड ऐशबाग थाना बाजारखाला, 2 आशीष सोनी उर्फ सनी,नि0 कटे मीट कल्ली पश्चिमी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, कब्जे से लूटी गई चैन एक पीली धातु की बरामद किया, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना तालकटोरा प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा, के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपीयों को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,