सचिन पाण्डेय
उन्नाव।असोहा थाना क्षेत्र के जंगलीखेड़ा कांथा गांव स्थित नहर पुलिया में बेकाबू बाइक सवार के गिरने से पानी में डूबने से मौत हो गई। सुबह चरवाहों ने बाइक पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व बाइक को बाइक बाहर निकलवाया और जांच के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले राम विलास का तीस वर्षीय बेटा सोनू अपने घर से देर रात झगड़ा करने के बाद असोहा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव स्थित अपनी ससुराल के लिए बाइक लेकर निकला था। गुरुवार सुबह तक जब वह ससुराल नहीं पहुंचा तो परिजन और ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू कर दी।
मगर सोनू के संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। खेत में मवेशी चरा रहे किसानों ने दोपहर जंगलीखेड़ा कांथा गांव स्थित नहर पुलिया में एक बाइक पड़ी देखी तो असोहा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को बाहर निकलवा कर खोजबीन की। तब सोनू का शव नहर में पड़ा मिला। पुलिस ने आनन फानन सोनू की बहन उर्मिला को घटना से अवगत कराया।
3 साल पहले हुई थी शादी-मृतक के भाई राजा बाबू ने बताया 3 वर्ष पहले भाई सोनू का विवाह रोशनी से हुआ था ससुराल गोकुलपुर थाना असोहा में है कल रक्षा बंधन पर्व पर रात में अपनी ससुराल गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सोनू दारू अधिक मात्रा में पिता था थाना पुलिस असोहा ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है शेष विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।