संवाददाता इरफान कुरैशी
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, को थाने की कमान सौंप गई है, अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से करते नजर आ रहे हैं,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना काकोरी पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया, वादी गुड्डू यादव,नि0 भुलभला खेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ द्वारा, थाना स्थानीय पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा, सोने की चेन व 4500, रुपया छीन लिये गया, थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही टीमों को गठित कर तलाश जारी कर दिया, काफी प्रयास करने के बाद मूकबीर की सूचना पर, आरोपी कुलदीप राजपूत, बड़ागांव आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन की पास से पुलिस हिरासत में लिया गया, जिसके कब्जे से 700,रु व पीली धातु चेन का एक टुकड़ा बरामद किया,
इस क्रम (पश्चिमी) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना काकोरी प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय की हिरासत में भेजा जा रहा है,