संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस ने दो शातिर हत्याआरोपी को किया गिरफ्तार, वादी मुकदमा द्वारा रिजवान,म0न0,पी 521 मोहल्ला पीरबटावन थाना कोतवाली बाराबंकी जनपद बाराबंकी खुद की पुत्री, अक्शा उर्फ रेशमा को कम दहेज देने को लेकर मारपीट करना व मानसिक शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करने के संबंध में, प्रार्थना पत्र दिया, थाना अमीनाबाद लखनऊ, मुखबिर खास की सूचना पर, अमीनाबाद फायर सर्विस के सामने से, गिरफ्तार किया, मो आमिर,2 नफीस अहमद, नि0 133 316 अमीनाबाद रोड गणेशगंज, अहम रोल सत्येंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंन्द्र सिंह, राजेश कुमार यादव, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार किया। आरोपी को मा0 न्यायालय में भेजा जा रहा है,