उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

निराला प्रेक्षा ग्रह में हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत निराला प्रेक्षा ग्रह उन्नाव में संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए,और किसानों को खाद, बीज मुफ्त दिया जाए , और हर तहसील स्तर पर किसान पंचायत के लिए स्थान का चिन्हांकन करके अवगत कराया जाए।
18 सितंबर इको गार्डन लखनऊ में होनी वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचकर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश सिंह टिकैत का स्वागत व सम्मान करें,तथा टिकैत के दिशा निर्देश का पालन करें ।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने जिले की समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी है।नई कार्यकारिणी बनाकर समस्त विभागों को अवगत करा दिया जाएगा।
मण्डल उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर संगठन को मजबूत करें और 18, सितंबर को होने वाली महापंचायत में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुंचकर पंचायत को सफल बनाएं । सभी लोग न्यायहित कार्य करें यदि कोई आपके न्यायोचित कार्यों में कोई भी दबंग व्यक्ति या पुलिस आदि बाधा उत्पन्न करते हैं तो आप लोग हमें अवगत कराएं।तत्काल पूरे बल के साथ मौके पर पहुंचकर आपको सहयोग प्रदान करूंगा ।
प्रदेश महासचिव किरन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए हर संभव संघर्ष करने के 24 घंटे हाजिर हूं ।
11,सूत्रीय ज्ञापन के बिंदु निम्न हैं ,जैसे 1= उन्नाव जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए , बिजली कटौती अधिक हो रही है जिसमें सुधार किया जाए ,रायबरेली से पएसेंजर ट्रेन को तत्काल चालू किया जाए ,गंगा कटरी छेत्र में बाढ़ आ गई है शासन ,प्रशासन से तत्काल हर संभव मदद प्रदान की जाए,छुट्टा पशुवों से किसान को अधिक नुकसान पहुंच रहा है ,तत्काल राहत दिलाने हेतु तहसील सफीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैंता में तत्काल गौशाला का निर्माण कराकर किसानों को राहत दिलाई जाए ,तहसील हसनगंज के अंतर्गत ग्राम रामपुर अखौली में दबंग भू माफियाओं ने सरकारी तालाब को पाटकर कब्जा कर लिया है , जिसे तत्काल भू माफियाओं से मुक्त कराया जाए । तहसील सफीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतौली के समस्त तालाबों को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाए । 11, सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव को सौंपा गया ।
पंचायत में बबलू यादव,शरीफ, किरन सिंह चौहान, अंसार सिद्दीकी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उन्नाव ,रामसनेही , बिजेंद्र,रामासरे राजपाल ,मुन्नी रावत, रन्नो,ममता रावत,रघुवीर,रूपनारायण, रामबली ,देवेंद्र कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button