सचिन पाण्डेय
उन्नाव।अविवाहित नाबालिग बालिका ने सीएचसी सफीपुर में जन्मा बच्ची।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की अविवाहित नाबालिग प्रसव पीड़िता दर्द से कराहती अपनी मां साथ पंहुची थी शुक्रवार सुबह लगभग 11बजे भर्ती हुई थी सीएचसी में सीएचसी प्रभारी राजेश कुमार वर्मा की देखरेख में संविदा में कार्यरत स्टाफ नर्स सुमति ने लगभग 2 बजकर 25 मिनट पर कराया सुरक्षित प्रसव।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र अपनी टीम के साथ सीएचसी पंहुच सीएचसी प्रभारी से जानकारी जुटा जच्चा बच्चा को अपने संरक्षण में लेते हुए महिला पुलिस कर्मियों के साथ जिला चिकित्सालय भेजा उन्होंने बताया बाल संरक्षण विभाग अपनी देखरेख में पहले समुचित इलाज कराएगा तत्पश्चात आगे की विधिक कार्यवाही करेगा।बालिका की मां ने अपने गांव के ही पड़ोसी युवक पर दबाव बनाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।