सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के सराय मनिहार मजरे सुमेरपुर गांव में मामूली बात को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी और जमकर तांडव काटा। हालांकि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। लेकिन दबंगों के दर से पीड़ित परिवार घर में ताला लगाकर जान बचाकर भाग गए। गांव निवासी जागेश्वर सैनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 27 जुलाई को उसका बेटा अमन चौराहे से घर वापस आ रहा था। तभी गांव का ही राघव सिंह दीप ने उसे रोक लिया। गाली गलौज करते हुए उसको धक्का मार कर गिरा दिया। शोरगुल मचाने पर जब वह बचाने दौड़ा, तब तक राघव सिंह ने घर के अन्य सदस्यों के साथ 15-20 अज्ञात साथियों को बुला लाया। आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई की। वे किसी तरह जान बचाकर घर में छत में चढ़ गए और घटना की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पुलिस के सामने भी गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते रहे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व 15-20 अज्ञात साथियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी दबंगों के भय से पीड़ित परिवार घर में ताला लगा कर गांव से पलायन कर गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी एलानिया धमकी दे रहे हैं कि यदि गांव में दिखाई दे गए तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। पीड़ित परिवार सरकार से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।